ख़्वाहिशें
हैं दिल में कुछ बनने की
तमन्ना
है ज़िन्दगी में कुछ पाने की।
शायद
ये ख़्वाहिशें मेरी पूरी हो
क्योंकि
सोच के दायरे से बनी है
ये एक
ख़ूबसूरत-सी
ख़्वाहिश।
इच्छा
है तो सिर्फ सफलता की
जो तुफान
की लहरों की तरह
उम्मीद
बनके कभी न कभी
मेरी
ज़िन्दगी में सच होने आएगी
क्योंकि
है ये एक ख़ूबसूरत-सी
ख़्वाहिश।
No comments:
Post a Comment