राहुल गांधी आया रे
वादा पुराना लाया रे
डंका बजा है बस्ती में
आया राहुल बस्ती में।
दो दिन से यहाँ हल्ला है
भारी राहुल का पल्ला है
आज ग्रामीण सेवा मद्दी है
हुयी परेशां पब्लिक है।
सड़क सफाई वाह जी वाह
वर्कर की धुलाई वाह जी वाह
सालों रहे जो सोये थे
आज काम पर आये हैं।
डंका सुन राहुल गांधी का
समां शांति का बंधा हुआ
हर कौने में पुलिस खड़ी
नज़र गढ़ाए पब्लिक पर।
पब्लिक मगर सब जानती है
देख पुलिस हर कौने पर
उनकी टोका-टाकी पर
उन्हें कोसती, फिर हस्ती हुयी गुज़रती है।
घर के बाहर पुलिस देखकर
मेरा मन पुलकित-सा होता
रहते जो ये ऐसे ही खड़े
न कोई चोरी होती, न कोई सम्मान को रोता।
किरण
आज सुबह घर से बाहर निकलते ही मेरे सामने कुछ नज़ारा बदला-सा ही था। राहुल गांधी के आने से पहले सुबह कुछ यूँ बदली होगी शायद पब्लिक ने भी नहीं सोचा था।