Prevent-Content

Saturday, November 23, 2013

तुम

दीवाना बनाते हो आंखों से तुम
पागल करते हो अपनी बातों से तुम
आख़िर मेरे क्या लगते हो तुम
जितनी दूर जाती हूँ तुमसे
उतने ही पास आते हो तुम

कहना क्या चाहते हो तुम
समझाओ मुझे अपना हर इशारा
कुछ महसूस कराना चाहते हो मुझे
लेकिन कहने से पहले ही घबराते हो तुम
शायद, अपने ही किसी अहसास से डर जाते हो तुम।



किरण

2 comments:

  1. yeh mohabbat bhi ajeeb hai..jaha ikraar ka bharosa hota hai waha bhi dil ijahar karne se darta hai..:-P

    ReplyDelete